Pakistan's Economic Crisis| मित्र देशों ने पाकिस्तान को दिया झटका, कहा 'कश्‍मीर को भूल जाओ'

2023-01-29 94

दुनियाभर से कटोरा लेकर भीख मांग रहे कंगाल पाकिस्‍तान को उसके करीबी मुस्लिम दोस्‍त देशों सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात ने बड़ा झटका दिया है। इन दोनों ही देशों ने पाकिस्‍तान की सरकार को साफ कह दिया है कि वह कश्‍मीर को भूल जाए और भारत के साथ दोस्‍ती करके विवाद को खत्‍म करे। यही नहीं कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने को लेकर पाकिस्‍तान जो हो हल्‍ला कर रहा है, उस पर भी सऊदी अरब और यूएई ने शहबाज सरकार को चुप्‍पी साधने के लिए कहा है। यूएई तो पाकिस्‍तान की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कश्‍मीर में बड़े पैमाने पर निवेश करने जा रहा है।#pakistan #pakistaneconomycrisis #shahbazsharif

Videos similaires